RAJASTHAN : बारिश के बाद शहर के बिगड़े हालात, अभी भी शहर के इलाके जलमग्न.राजस्थान के अजमेर जिले में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर में मानो तबाही का मंजर आ गया हो। शहर के अनेक स्थान अभी भी पूरी तरीके से पानी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। बरसात तो फिलहाल बंद है, लेकिन उसके बावजूद भी जल भराव की स्थिति लगातार बनी हुई है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अजमेर शहर के जयपुर रोड हाथीभाटा पावर हाउस मार्ग पर बरसात का पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इलाके हुए जलमग्न –
यहां को होटल, रेस्टोरेंट के बेसमेंट में तीन-तीन चार-चार फूट पानी भरा हुआ है, जिसके चलते उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आनासागर झील से लगातार पानी की आवक को रही है। जिससे इलाके में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों के बेसमेंट में पानी भरने से उनका सामान खराब हो चुका है और वह पंप की सहायता से पानी को निकालने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। मुख्य मार्ग में भर पानी से टीबी हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, क्योंकि अस्पताल परिसर भी पूरी तरीके से पानी में डूबा नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें – RPSC ने जालसाजी पर लगाम के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव