Swarm Drone: कौन से हैं वो स्वार्म ड्रोन्स? जिनकी ताकत पर फूला पाकिस्तान, भारत ने फेल कर दी नापाक हमले की कोशिश

पाकिस्तान ने स्वार्म ड्रोन (Swarm Drone) से भारत पर हमला किया लेकिन भारतीय एयर डिफेंस ने 50 से अधिक ड्रोन गिराए.पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई 2025) रात नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ अलग-अलग जगहों पर ड्रोन से हमला करने का असफल प्रयास किया. दूसरी तरफ उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम यूनिट ने बड़े पैमाने पर पाकिस्तानी स्वार्म ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया. 

स्वार्म ड्रोन्स ड्रोन में  AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और मशीन लर्निंग आधारित सिस्टम है. इसमें GPS आधारित नेविगेशन और थर्मल इमेजिंग टेक्नोलॉजी है. ये ड्रोन रियल टाइम कम्युनिकेशन बनाते हैं. रडार जाम करने और मल्टीपल एंगल से लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखते हैं. पाकिस्तान ने ठीक इसी तकनीक का इस्तेमाल कर जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, सांबा, अखनूर और नगरोटा जैसे संवेदनशील सैन्य ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की.

भारत का करारा जवाब
भारतीय सेना की एयर डिफेंस सिस्टम यूनिट ने इस हमले को सर्जिकल सटीकता से नाकाम किया. सूत्रों के अनुसार भारतीय वायु रक्षा ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को इंटरसेप्ट कर गिरा दिया. सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में एंटी ड्रोन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक जैमर्स और थर्मल स्कैनर्स सक्रिय किए गए. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने लाहौर और सियालकोट के नजदीकी आतंकी ठिकानों को भी निशाना बनाया.

स्वार्म ड्रोन की ताकत हमारे पास भी
भारत पिछले वर्षों में स्वदेशी स्वार्म ड्रोन टेक्नोलॉजी पर काफी निवेश कर चुका है. DRDO और निजी स्टार्टअप्स के साथ मिलकर भारत ने ऐसे ड्रोन विकसित किए हैं, जो दुश्मन के कंपाउंड, रडार, टैंक और कमांड पोस्ट को भेद सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में इन स्वार्म ड्रोन का भी उपयोग किया गया, जिससे आतंकियों के ठिकानों को बिना किसी जमीनी नुकसान के निशाना बनाया गया.’

पाकिस्तान का दुस्साहस और तैयारी की पोल
पाकिस्तान ने हमास शैली में किए गए इस हमले की रणनीतिक गहराई को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. हमास जैसी रणनीति अपनाकर पाकिस्तान भारत बार-बार नापाक कोशिशें कर रहा है.

Related Articles

Back to top button