‘SI भर्ती रद्द नहीं होगी, जांच जारी रहेगी’, भजनलाल सरकार ने राजस्थान हाई कोर्ट में पेश किया जवाब

राजस्थान सरकार ने हाई कोर्ट में अपना जवाब पेश करते हुए कहा, ‘सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द नहीं किया जाएगा. SOG आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो आगे भी जारी रहेगी.’ राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच (Rajasthan High Court) में गुरुवार सुबह सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (Rajasthan SI Recruitment Exam 2021) रद्द करने के मामले पर सुनवाई शुरू होने से ठीक पहले भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) ने अपना जवाब पेश कर दिया. इस जवाब में सरकार ने साफ शब्दों में कहा, ‘भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा. SIT की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.’ अब कुछ ही देर में हाई कोर्ट में इस पर सुनवाई शुरू होगी.

Related Articles

Back to top button