SI भर्ती रद्द: पहली बार बोले सीएम शर्मा, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री के PSO तक पहुंचा मामला, ‘मगरमच्छ’ पकड़े जाएंगे

राजस्थान के टोंक जिले के टोडारायसिंह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि SI भर्ती में कांग्रेस ने युवाओं को धोखा दिया और अब किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने SIT गठित कर दी है और बड़े मगरमच्छ भी जल्द पकड़े जाएंगे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री के PCO तक का नाम सामने आया है।

राजस्थान SI भर्ती 2021 रद्द होने के बाद सीएम भजनलाल ने पहली बार इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। शुक्रवार को टोंक के टोडारायसिंह दौरे पर पहुंचे भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को कांग्रेस ने धोखा दिया है और अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “मामला अब पूर्व मुख्यमंत्री के PSO तक पहुंच गया है। आगे बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे।” इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। उन्होंने कहा कि सरकार भर्ती घोटाले में हर दोषी पर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

राहुल गांधी पर कटाक्ष
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “मैं यह तो नहीं कहता कि मैं आलू से सोना बना सकता हूं, लेकिन यह ज़रूर कह सकता हूं कि जब किसान के पास पानी होगा तो वह धरती से सोना उगा सकता है।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जा दाता भी बनाएगी और राजस्थान को बिजली खरीदने वाला नहीं, बल्कि बेचने वाला प्रदेश बनाया जाएगा।

बोले अच्छी बारिश सरकार की नीयत के संकेत
शर्मा ने कहा, “जब हम ईमानदारी से काम करते हैं तो ऊपर वाला भी साथ देता है।” उन्होंने बताया कि बीसलपुर बांध में जितना पानी भरा है, उससे कहीं ज्यादा पानी छोड़ा जा चुका है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में लगातार दूसरे साल अच्छी बारिश और भरे हुए बांध, सरकार की सकारात्मक नीयत का संकेत हैं।

कांग्रेस पर तीखा हमला
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने पांच साल में कोई ठोस काम नहीं किया, जबकि हमारी सरकार ने डेढ़ साल में ही 20 से अधिक योजनाएं लागू कर दी हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की राजनीति सिर्फ घोटालों की रही है, जबकि हमारी राजनीति विकास की है।”

Related Articles

Back to top button