SCO ने की ईरान पर इजरायल के हमले की निंदा, भारत ने साफ किया अपना रुख, कहा- ‘हम शामिल नहीं…’

ईरान में इजरायल की ओर से किए गए हमलों को लेकर भारत ने कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की है. भारत ने UNGA के प्रस्ताव पर वोटिंग से भी खुद को दूर रखा है.

ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष को लेकर शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) ने एक बयान जारी किया. एससीओ ने अपने बयान में ईरान पर इजरायल की ओर से किए गए हमलों की निंदा की है. हालांकि, भारत ने शनिवार (14 जून) को खुद को एससीओ के बयान से अलग किया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर शनिवार (14 जून) को एक बयान जारी किया है. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “हमने एससीओ की ऐसी किसी भी चर्चा में हिस्सा नहीं लिया है, जिसके कारण ग्रुप ने इस तरह का बयान जारी किया.”

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में क्या कहा?

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) ने हाल ही में ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष को लेकर एक बयान जारी किया. भारत ने एससीओ के ऐसे किसी भी चर्चा में भाग नहीं लिया, जिसके बारे में ग्रुप ने जिक्र किया है.”

विदेश मंत्रालय ने ईरान-इजरायल के संघर्ष को लेकर भारत के स्वतंत्र रुख को स्पष्ट किया है, जिसे पहली बार भारत की ओर से शुक्रवार (13 जून, 2025) को स्पष्ट किया गया था. इसके अलावा भारत ने शांति और बातचीत को लेकर आह्वान किया था.

Our wireless connections provide affordable and reliable connectivity solutions for your business or home. The kitchen is fully equipped with a large Samsung Fridge with Freezer, microwave, toaster oven, kettle, cooking stove and cooking wares. Summary: The international trade in wild-caught reptiles has been cause for increasing concern, especially over the last few years.

Related Articles

Back to top button