हरियाणा में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल.

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि स्कूलों को बंद करने का फैसला स्कूल परिसर के अंदर मतदान केंद्र बनाए जाने की वजह से लिया गया. प्रदेश में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है. शिक्षा विभाग ने यहां दो दिन यानी शुक्रवार (4 अक्टूबर) और शनिवार (5 अक्टूबर) को अवकाश की घोषणा की है.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग वाले दिन सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इसके साथ ही वोटिंग से एक दिन पहले भी स्कूलों में क्लास नहीं चलेगी. कई स्कूलों में मतदान सेंटर बनाए गए हैं और इसी वजह से स्कूली बच्चों को दो दिन की छुट्टी दी गई है क्योंकि चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर एक दिन पहले तैयारी की जानी है.

मतदान केंद्र बनाए जाने से स्कूल रहेंगे बंद

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने साफ तौर से कहा है कि स्कूलों को बंद करने का फैसला स्कूल परिसर के अंदर मतदान केंद्र बनाए जाने की वजह से लिया गया है, जिससे क्लास को निलंबित करना जरुरी हो गया है. 3 अक्टूबर को स्कूलों में क्लास खत्म होने के बाद से ही मतदान केंद्र वाले स्कूलों में चुनावी तैयारियां शुरु कर दी गई हैं.

स्कूलों में परीक्षाएं भी स्थगित

इससे पहले तय शेड्यूल के मुताबिक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 4 अक्टूबर को परीक्षाएं भी होनी थीं. लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग की वजह से इन परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी की गई है. हालांकि सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को परीक्षा के संबंध में स्कूलों से संपर्क कर लेना चाहिए.

हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही फेज में वोटिंग होगी, जबकि चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. प्रदेश के करीब 2.1 करोड़ वोटर्स उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Related Articles

Back to top button