
लखनऊ प्रवास के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे, जहां वे कबीरधाम में राष्ट्रीय संत असंग देव महाराज से आशीर्वाद लेंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत अपने यूपी प्रवास के दौरान आज 5 दिन के वाराणसी दौरे के बाद लखनऊ पहुंचे हैं. वे सुबह 6:30 बजे ट्रेन से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचें. यहां वो भारती भवन पहुंचे है, जहां वे अवध प्रांत के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष-2025 की तैयारियों पर गहन चर्चा होगी.
लखनऊ में केवल दो घंटे रुकेंगे भागवत
संघ प्रमुख लखनऊ में लगभग दो घंटे का समय बिताएंगे. इस दौरान वे नाराज़ और निष्क्रिय हो चुके पुराने पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. ‘मन ठीक’ नामक विशेष पहल के तहत यह संवाद होगा, जिसका उद्देश्य पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से संगठन से जोड़ना है.
लखीमपुर में संत असंग देव से होगी मुलाकात
लखनऊ प्रवास के बाद डॉ. भागवत लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे, जहां वे कबीरधाम में राष्ट्रीय संत असंग देव महाराज से आशीर्वाद लेंगे. असंग देव कबीरपंथी परंपरा के प्रमुख संत माने जाते हैं, जिनके पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश में लाखों अनुयायी हैं. जानकारों का मानना है कि यह मुलाकात संघ की संत समाज के बीच पैठ को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है.
लखनऊ में भागवत समाज के प्रति संघ की भूमिका को लेकर चिंतन भी करेंगे. इस चर्चा का उद्देश्य यह तय करना होगा कि आगामी वर्षों में संघ समाज के लिए कौन से नए कार्य प्रारंभ करे. संघ अक्टूबर-नवंबर 2025 से एक विशेष अभियान की शुरुआत करने जा रहा है, जिसके तहत संघ के इतिहास और विचारों को जन-जन तक पहुँचाने की योजना है.
डॉ. भागवत इससे पहले भी 2022 और 2023 में लखनऊ आ चुके हैं. 2022 में उन्होंने एक बौद्धिक वर्ग को संबोधित करते हुए ‘समरस समाज और संगठन’ की बात कही थी. हर दौरे की तरह इस बार भी उनका लखनऊ आगमन संघ की रणनीति और आगामी कार्यों के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है.