हरियाणा BJP में इस्तीफों का दौर,नवीन गोयल निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव.

हरियाणा में आज एक के बाद एक बड़े नेता बीजेपी का साथ छोड़ रहे हैं. सुबह से छह इस्तीफे आ चुके हैं और दो नेताओं ने प्रमुख प्रभार भी छोड़ दिया है.

हरियाणा के पूर्व सीएम देवी लाल के पोते आदित्य देवी लाल चौटाला (Aditya Devi Lal Chautala) टिकट ना मिलने से बीजेपी से नाराज नजर आ रहे हैं. हरियाणा स्टेट एग्रिकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं,  बीजेपी व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल (Naveen Goyal) ने पार्टी को अलविदा कह दिया. नवीन ने गुरुग्राम से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

नवीन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ”मैं पीएम मोदी का फॉलोअर हूं. लेकिन पार्टी ने दामन साथ छोड़ दिया तो क्या करूं. गुरुग्राम में बड़ी सभा होगी और लोगों के चेहरे की चमक बता रही है कि टिकट मिलने से जितने वोटों से जीतते उससे ज्यादा बिना टिकट मिलने से जीतेंगे. चाहे कितनी भी साजिशें हो लेकिन मुझे गुरुग्राम की जनता पर भरोसा है.’

टिकट ना मिलने से आदित्य ने छोड़ा यह पद

उधर, आदित्य के बारे में बताया जा रहा है कि वह टिकट ना मिलने से नाराज हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट में 67 प्रत्याशियों के नाम हैं लेकिन अपना नाम ना देखकर उन्होंने यह निर्णय लिया. आदित्य डबवाली से टिकट मांग रहे थे. आदित्य ने हरियाणा के सीएम के नाम चिट्ठी में लिखा, ”17 जुलाई को आपके दफ्तर द्वारा मुझे एचएसएएम बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया था. मैंने संबंधित पद को 17 जुलाई को ज्वाइन किया था. अब मैं इस पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं.” हालांकि इस चिट्ठी में इस्तीफे की वजह नहीं बताई गई है.

मंत्री रणजीत चौटाला ने छोड़ी कैबिनेट

हरियाणा में बुधवार को बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जब से जारी की है तब से इस्तीफे की झड़ी लगी हुई है. सुबह से अब तक छह नेताओं का इस्तीफा आ चुका है तो वहीं एक मंत्री ने पद से भी इस्तीफा दे दिया है. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. वह रानिया से टिकट ना दिए जाने से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे और अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

Related Articles

Back to top button