बेशक रतन टाटा का अपना कोई वारिस न हो, लेकिन टाटा ग्रुप की बात करें तो उनके परिवार में कई दावेदार हैं जो टाटा ग्रुप की कमान संभाल सकते हैं. इसमें सबसे पहला नाम उनके सौतेले भाई नोएल का है.
उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात (9 अक्टूर 2024) को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. उनकी मौत के बाद अब ये सवाल भी उठ रहा है कि आखिर टाटा ग्रुप के इतने बड़े साम्राज्य को अब कौन संभालेगा. अधिकतर लोग जानते हैं कि रतन टाटा अविवाहित हैं और उनकी कोई संतान नहीं है. यही वजह है कि यह सवाल सबसे ज्यादा उठ रहा है.
बेशक रतन टाटा का अपना कोई वारिस न हो, लेकिन टाटा ग्रुप की बात करें तो रतन टाटा के परिवार में कई दावेदार हैं जो टाटा ग्रुप की कमान संभाल सकते हैं. इसमें सबसे पहला नाम उनके सौतेले भाई नोएल टाटा का है. नोएल टाटा रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन टाटा के बेटे हैं. यहां हम आपको रतन टाटा की फैमिली ट्री के जरिये बता रहे हैं, पूरी थिति.
1. नवल टाटा
रतन टाटा के पिता नवल टाटा थे. इन्हें रतनजी टाटा ने गोद लिया था. इन्होंने टाटा ग्रुप को नईं ऊंचाई तक पहुंचाया. ये लंबे समय तक कंपनी को आगे ले गए.
2. सूनी टाटा
सूनी टाटा नवल टाटा की पहली पत्नी थीं. इनका पूरा नाम सूनी कॉमिस्सैरिएट था. इनसे दो बच्चे हुए, जिनमें से एक रतन टाटा और दूसरे जिमी टाटा हुए. हालांकि नवल और सूनी के बीच 1940 में तलाक हो गया.
3. सिमोन टाटा
सूनी से तलाक के बाद नवल टाटा ने सिमोन टाटा से शादी की. सिमोन स्विट्जरलैंड की एक बिजनेसवूमन थीं, जो भारत घूमने आईं थीं. बाद में वह यहीं रह गईं. उन्होंने 1955 में नवल टाटा से शादी की थी. दोनों का एक बेटा हुआ, जिसका नाम नियोल टाटा रखा गया.
4. रतन टाटा
रतन टाटा नवल टाटा और सूनी टाटा के पहले बेटे थे. रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को दुनियाभर में पहुंचाया. इन्होंने ग्रुप को एक नई बुलंदियों तक पहुंचाया. कई विदेशी कंपनियों का अधिग्रहण भी इन्हीं के कार्यकाल में हुआ.
5. जिमी टाटा
जिमी टाटा उम्र में रतन टाटा से दो साल छोटे हैं. वह मुंबई के कोलाबा में एक डबल बेडरूम वाले फ्लैट में गुमनामी की जिंदगी जीते हैं. जिमी टाटा ने भी शादी नहीं की है. जिमी टाटा 90 के दशक में रिटायर होने से पहले टाटा की कई कंपनियों में काम कर चुके हैं. वह टाटा संस और कई अन्य टाटा कंपनियों में शेयरधारक हैं. साथ ही वह सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं.
6.नोएल टाटा
नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. नोएल टाटा का जन्म 1957 में हुआ था. ये टाटा इंटरनेशनल के चेयरमैन हैं और टाटा समूह की कई कंपनियों में शामिल हैं. नोएल को ही रतन टाटा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. नोएल टाटा ने आलू मिस्त्री से शादी की है.
7. लीयाह टाटा
लीयाह टाटा, नोएल टाटा की बड़ी बेटी हैं. इन्होंने स्पेन से आईआईई से बिजनेस में मास्टर किया हुआ है. इन्होंने 2006 में ताज होटल रिजॉर्ट एंड पैलेस में असिस्टेंट सेल्स एग्जिक्यूटिव के रूप में करियर शुरू किया. ताज होटल में भी काम किया.
8. माया टाटा
नोएल टाटा की छोटी बेटी हैं माया टाटा. माया टाटा ऑपरचुनैटी फंड में काम करती थीं, लेकिन इसके बंद होने के बाद वह टाटा डिजिटल सेक्शन में चल गईं.
9. नेविल टाटा
नोएल टाटा के बेटे हैं नोविल टाटा. इन्होंने भी बिजनेस मे कोर्स किया है. वह रिटेल चेन ट्रेंड के साथ काम करते हैं. नोविल सुर्खियों से परे रहते हैं.