राजस्थान में रविवार को लगातार तीसरे दिन कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हुई। इस कारण नदी-नाले उफान पर बांधों व नदियों से पानी छलक कर बाहर आने लगा, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 33 में 30 जिलों में वर्षा का कोटा पूरा हो चुका है। सोमवार को भी प्रदेश के अधिकतर इलाकों में वर्षा का दौर जारी रहेगा।
इटावा से कोटा के बीच आवाजाही बंद रहेगी
उधर, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहत बने प्रदेश के पहले नोनरा बांध के 27 द्वारों की टेस्टिंग रविवार से शुरू हुई। इसके तहत काली सिंध नदी के पानी से बांध को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई, इस दौरान इटावा से कोटा के बीच आवाजाही बंद रहेगी। रविवार सुबह धौलपुर जिले में पार्वती नदी में नहाने गई चार लड़कियां डूब गईं। उनकी तलाशी के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई, लेकिन देर शाम तक उनका पता नहीं चला।