राजस्थान: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, 300 से ज्यादा सरकारी स्कूल होंगे बंद, जानें वजह

Rajasthan School News: शिक्षा मंत्री ने यह माना है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने या बरकरार रखने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं. राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार का बड़ा फैसला , सरकार ने तीन सौ से ज्यादा सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने का फैसला किया , इन स्कूलों को पड़ोस के दूसरे स्कूलों में मर्जर किया जाएगा 

राज्य के शिक्षा विभाग ने 312 सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने का फैसला किया 

मर्जर वाले इन स्कूलों में बच्चों की संख्या 25 या उससे कम है 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुताबिक इनमें प्राइमरी यानी पहली से आठवीं और सेकेंडरी यानी पहली से 12वीं दोनों ही तरह के स्कूल हैं 

शिक्षा मंत्री ने यह माना है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने या बरकरार रखने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं 

उनके मुताबिक यहां पढ़ने वाले बच्चों को पड़ोस के दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा 

टीचर्स और दूसरे स्टाफ को भी दूसरी जगह पर भेजा जाएगा 

इनमें कई ऐसे स्कूल भी हैं जहां एक भी बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे हैं 

इन स्कूलों की बिल्डिंग को जिला कलेक्टरों को सरकारी उपयोग के लिए दे दिया जाएगा 

उन्होंने दावा किया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के 2 साल तक प्रयास किए जाने के बाद अब इन्हें बंद किए जाने और इनका मर्जर किए जाने का फैसला किया गया है 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सीधे तौर पर नाम लिए बिना स्कूलों को बंद किए जाने के फैसले के पीछे कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहराया 

उन्होंने कहा कि पहले के समय में तमाम स्कूल मानकों को पूरा किए बिना ही खोल दिए गए थे 

जहां ज्यादा आबादी नहीं है, वहां भी सरकारी स्कूल खोल दिए गए थे 

सेशन खत्म होते ही इन 312 स्कूलों का मर्जर कर दिया जाएगा 

राजस्थान में इस बार शिक्षा विभाग का नया सेशन 1 अप्रैल से ही शुरू हो जाएगा 

सरकार ने इससे पहले भी कम संख्या में अलग-अलग चरणों में स्कूलों का मर्जर किया है 

राजधानी जयपुर के शहरी इलाके में भी स्कूलों को बंद कर उनका मर्जर किया गया है 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजधानी जयपुर के चर्चित नीरजा मोदी स्कूल में 10 साल की छात्रा अमायरा की मौत के मामले में कहा है कि शिक्षा विभाग की टीम जांच कर रही है 

जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी 

उनके मुताबिक स्कूल में लगातार छुट्टी होने की वजह से जांच प्रभावित हो रही है 

स्कूल खुलने पर दो कार्य दिवसों में जांच पूरी हो जाने की उम्मीद है 

जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे

स्कूल मर्जर के इस फैसले पर सियासी कोहराम मचना तय है 

कांग्रेस पार्टी पहले से ही स्कूलों के मर्जर को लेकर आवाज़ उठा रही है

Defender: The first line of defense against enemy attack. There's also this bonus photo to which one Red Spy is clearly much too close. EVAR is also used for rupture of the abdominal and descending thoracic aorta, and in rare cases used to treat pathology of the ascending aorta.

Related Articles

Back to top button