
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार में आज 5 घंटे का बंद बुलाया है। यह बंद आज सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के अन्य सहयोगी दल, जिनमें जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा भी शामिल हैं। बंद की कमान बीजेपी महिला मोर्चा को सौंपी गई है। महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी।