
इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर जो सर्वे किया उसमें ये भी पूछा गया कि अगले पीएम के तौर पर बेहतर चेहरा कौन है, जिसमें नरेंद्र मोदी को 52% और राहुल गांधी को 25% ने पसंद किया. देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किया है. इस सर्वे के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की गई है कि देश में अगले प्रधानमंत्री पद के तौर पर बीजेपी की तरफ से बेहतर चेहरा कौन हो सकता है. इस सर्वे में तीन नामों का जिक्र किया गया है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम शामिल किया गया.
इस सर्वे में पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी में पीएम पद के लिए दावेदार कौन है. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह को 28%, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 26% और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 7% लोगों ने पसंद किया है. इसके साथ ही इस सर्वे में ये भी पूछा गया कि अगले पीएम के तौर पर बेहतर चेहरा कौन है, जिसमें नरेंद्र मोदी को 52% और राहुल गांधी को 25% ने पसंद किया.
कौन हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे योगी आदित्यनाथ (अजय सिंह बिष्ट) साल 1998 में 26 साल की आयु में गोरखपुर से सबसे युवा सांसद चुने गए, जहां उन्होंने 5 बार जीत हासिल की. फिर साल 2017 से यूपी के सीएम के रूप में वे राज्य के सबसे लंबे कार्यकाल वाले नेता हैं, जो सीएम के लिए दो बार लगातार चुने गए. हिंदुत्व को लेकर सीएम योगी की मजबूत छवि है जो राम मंदिर, अयोध्या विकास और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर कट्टर रुख अपनाते हैं.
राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर 17 प्रतिशत लोगों की पसंद
वहीं इस सर्वे में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया गया है, जिसमें राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को 17 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर को 12 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मा को 9 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. यह सर्वे 1 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच हुआ है, जिसका सैंपल साइज 2,06,826 था. जिसमें हर आयु वर्ग और धर्म के लोगों को शामिल किया गया है.
The night before the invasion, the NC attempts to convince Spoony to "give in to the madness, " but the latter outright refuses, fearing for his sanity. The number of cases is rising fastest in men who have sex with men MSM.