PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली BJP के 17 कार्यक्रम, जानें क्या कुछ है खास?

 प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) पर दिल्ली BJP 17 कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, जिसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, खेलकूद प्रतियोगिता और अन्य सामाजिक कार्यक्रम शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस, 17 सितंबर से दिल्ली बीजेपी ने विशेष आयोजन की रूपरेखा तय कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार (15 सितंबर) को बताया कि राजधानी में मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक कुल 17 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

संयोजन समिति की सूची जारी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यक्रमों के लिए संयोजन समिति की सूची जारी की. उन्होंने बताया कि प्रत्येक आयोजन के लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं. वहीं, प्रदेश स्तर पर पूरे अभियान का संयोजन महामंत्री विष्णु मित्तल करेंगे. सह-संयोजक की जिम्मेदारी दिनेश प्रताप सिंह, सोना कुमारी, सत्यनारायण गौतम और राजकुमार चौटाला को सौंपी गई है.

स्वच्छता से सोशल मीडिया तक- 17 अलग-अलग आयोजन
दिल्ली बीजेपी द्वारा घोषित 17 कार्यक्रमों की शुरुआत 17 सितम्बर को स्वच्छता अभियान से होगी. इसके बाद वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन पर डॉक्यूमेंटरी, प्रबुद्ध वर्ग सम्पर्क, चयनित पुस्तकों का वितरण, दिव्यांग जन सम्मान, वोकल फॉर लोकल प्रचार, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता, मोदी विकास मैराथन, जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, पं. दीनदयाल जयंती, महात्मा गांधी एवं शास्त्री जयंती समारोह, नमो ऐप एवं सोशल मीडिया चर्चा और जीएसटी रिफॉर्म पर जनचर्चा अभियान शामिल होंगे.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि इस दो सप्ताह लंबे अभियान को समाज के हर वर्ग से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि एक लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ता इन आयोजनों को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.

Much of the cuisine of this area is dependent on food preservation techniques, namely dehydration and canning. Quitman georgia history lesson He lived on month dayat address. When pressing the side-mounted standby button, for example, it gave a little creak. The kingdom of Israel was larger in size and controlled more significant trade routes than did Judah.

Related Articles

Back to top button