
Parliament Winter Session Day 3 LIVE Updates: शीतकालीन सत्र 2025 का आज तीसरा दिन है. पहले दो दिन SIR और चुनावी सुधारों पर विपक्ष के विरोध के कारण गर्मागर्म हंगामे में बीते. संसद का शीतकालीन सत्र लाइव
Parliament Winter Session Day 3 LIVE: देश मोदी पर भरोसा करता है- सौमित्र खान
वंदे मातरम और चुनावी सुधारों पर संसद में होने वाली चर्चा को लेकर बीजेपी सांसद सुमित्रा खान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, देश की जनता नरेंद्र मोदी पर भरोसा करती है. उसी भरोसे की वजह से बिहार जीत रहा है. कोई व्यक्ति जिसकी मृत्यु हो चुकी है, उसका नाम मतदाता सूची में कैसे रह सकता है? और जो बांग्लादेश से आया है, उसका नाम हम कैसे जोड़ सकते हैं? उन्होंने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा,कांग्रेस ने पूरे देश को अंदर से खोखला कर दिया है. हमारी पार्टी हर सुधार के लिए तैयार है. विपक्ष को बाहर जाकर विरोध करना चाहिए, लोकसभा में क्यों, जहाँ हम भी बोलना चाहते हैं? वे हमें बोलने भी नहीं दे रहे हैं.’
Parliament Winter Session Day 3 Live Updates: बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने साधा निशाना
संसद में वंदे मातरम् और चुनावी सुधारों पर होने वाली चर्चा से पहले बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने कहा, ‘देश के लोग नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हैं. इसी भरोसे की वजह से बिहार भी जीत रहा है. जो व्यक्ति मर चुके हैं, उनका नाम मतदाता सूची में कैसे हो सकता है? और जो लोग बांग्लादेश से आए हैं, उनका नाम कैसे जोड़ दें? कांग्रेस ने पूरे देश को खोखला कर दिया है. हमारी पार्टी हर काम करने को तैयार है. विपक्ष को बाहर जाकर विरोध करना चाहिए. लोकसभा में, जहां हमें भी बोलना है, वहां वे हंगामा कर रहे हैं और बोलने नहीं दे रहे.’ SP सांसद रामगोपाल यादव के बयान पर उन्होंने कहा, ‘SIR साल 2022 में हुआ था, और एक और होने वाला था. COVID की वजह से थोड़ी देरी हो गई, लेकिन यह प्रक्रिया जरूरी है. जहां तक GenZ की बात है तो वे पूरी तरह पीएम मोदी के साथ हैं. यही युवा देश को आगे बढ़ाएंगे.’



