
चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए अपने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उसने नेपाल में चीन के लोगों से कहा है कि वे बॉर्डर के करीब जाने से बचें.भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव बढ़ गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने आक्रामक रुख अपनाया. भारत ने भी उसे करारा जवाब दिया है. इस बीच चीन ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. चीन ने नेपाल में अपने लोगों को भारत के बॉर्डर के पास न जाने की सलाह दी है. नेपाल में चीनी दूतावास ने और भी कई सुझाव दिए हैं.
चीनी दूतावास ने नेपाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक बयान में चीनी नागरिकों को नेपाल-भारत सीमा के साथ वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है. नेपाल और भारत के बीच खुली सीमा है. दूतावास ने कहा कि चीनी नागरिकों को बिना वैध वीजा के भारत में प्रवेश करने से बचना चाहिए, साथ ही यह भी बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच भारत और नेपाल दोनों ने अपनी सीमा पर सुरक्षा प्रयासों को तेज कर दिया है.
पाकिस्तान की वजह से बढ़ा बॉर्डर पर तनाव
पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला कर दिया था. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला ले लिया, लेकिन पाकिस्तान और ज्यादा आक्रामक हो गया है. इंडियन आर्मी ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत-पाक तनाव की स्थिति को देखते हुए कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं. इंडिगो ने अपनी कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है. ये फ्लाइट्स 9 मई तक कैंसिल रहेगीं.
भारत-पाक की स्थिति पर चीन-अमेरिका ने क्या दी प्रतिक्रिया
चीन ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को लेकर बयान दिया था. उसका कहना है कि दोनों देश पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. इस वजह से बातचीत से मसला हल होना चाहिए. अमेरिका का यह मानना है कि पाकिस्तान को तनाव नहीं बढ़ाना चाहिए. उसे भारत के साथ बात करके मसले को हल करना चाहिए.