भगवंत मान के साउथ कोरिया दौरे का आखिरी दिन, बड़ी कंपनियों ने निवेश के लिए दिखाई दिलचस्पी

Bhagwant Singh Mann News: दक्षिण कोरिया में कई कंपनियों ने पंजाब में निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई. मुख्यमंत्री ने निवेशकों को ठे प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट में शामिल होने का न्योता दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का मंगलवार (9 दिसंबर) को दक्षिण कोरिया दौरे के अंतिम दिन था. इस दौरान आयोजित प्रभावशाली निवेश रोड शो को अग्रणी औद्योगिक कंपनियों की भागीदारी के साथ भारी प्रोत्साहन मिला. इन कंपनियों ने पंजाब में निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई.

यहां व्यापारिक नेताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पंजाब को स्थिर एवं पारदर्शी शासन वाला तथा भविष्य के निवेश के लिए पूरी तरह तैयार राज्य के रूप में चिह्नित किया. उन्होंने कहा कि पंजाब का मजबूत औद्योगिक इको-सिस्टम, विश्वसनीय और सस्ती बिजली, कुशल एवं मेहनती श्रमिक बल तथा बड़े बाजारों से सुगम संपर्क सुविधाएं इसे निवेश के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बनाती हैं. 

पंजाब का शासन मॉडल निवेशक-अनुकूल है- भगवंत सिंह मान

भगवंत सिंह मान ने दोहराया कि पंजाब का शासन मॉडल निवेशक-अनुकूल है, जो कार्य-कुशलता और कारोबारी चक्र के दौरान पूर्ण सहयोग पर आधारित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब का विजन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में दक्षिण कोरिया के साथ प्रौद्योगिकी, नवाचार और परस्पर लाभकारी संबंधों से प्रेरित है. दक्षिण कोरियाई कंपनियों का स्वागत करने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इससे नवाचार-आधारित औद्योगिक विकास, दीर्घकालिक संबंध और परस्पर लाभकारी साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इससे विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण और अनुसंधान क्षेत्रों में बड़ी संभावनाएं हैं.


Related Articles

Back to top button