हरियाणा के सीएम के तौर पर नायब सिंह सैनी आज दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। विधानसभा चुनावों में जनता का जनादेश लेकर लौटे सैनी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ ग्रहण करेंगे। हरियाणा की नई सरकार का शपथ समारोह पंचकुला के सेक्टर 5 में होगा। इसमें पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह एनडीए का एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा
अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सैनी को बधाई दी। उन्होंने हरियाणा में भाजपा की जीत का श्रेय मोदी सरकार की नीतियों को दिया। आज होने वाला शपथ ग्रहण समारोह एनडीए का एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा, जिसमें पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश सीएम एन चंद्रबाबू नायडू समेत सभी एनडीए शासित राज्यों के सीएम शामिल होंगे।
मंत्री बनने को लेकर इन नामों की चर्चा तेज
जातीय समीकरणों के हिसाब से 10 विधायकों का मंत्री बनना तय है। कुल 12 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। अहीरवाल से दो मंत्री बनाए जाने प्रस्तावित हैं, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की पसंद और नापसंद का ख्याल रखा जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को इस बार केंद्रीय नेतृत्व काफी महत्व दे रहा है। इसलिए उनकी राय भी मंत्रियों के चयन में काफी अहम रहेगी, जबकि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का दिल्ली आवास सत्ता का बड़ा पावर सेंटर रहा है, जहां करीब दो दर्जन विधायक उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।