
मध्यप्रदेश में गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के करीब 40 जिलों में 2 और 3 मई को बारिश हो सकती है. ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण होगा. हालांकि, इससे पहले 30 अप्रैल और 1 मई को प्रदेश में गर्मी का असर होगा
मध्यप्रदेश के जिन जिलों में बारिश होगी और मौसम बदलेगा, उनमें भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर भी शामिल हैं. वहीं बुधवार को मौसम विभाग ने रतलाम, नीमच-मंदसौर में लू का अलर्ट जारी किया है
वहीं रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में हल्की बारिश हो सकती है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत बाकी के जिलों में गर्मी का असर बना रहेगा
इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में मौसम बदला रहा. पन्ना, अनूपपुर, दमोह, सिवनी और पन्ना तेज आंधी जली. वहीं रीवा, कटनी, शहडोल, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सतना, सीधी, मंडला, रायसेन, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, मैहर, उमरिया, सागर में मौसम बदला रहा
मंगलवार को शाजापुर जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. गुना में 43.5 डिग्री, खजुराहो में 43.4 डिग्री, रतलाम में 43.2 डिग्री, तो धार, रायसेन, नरसिंहपुर में 43 डिग्री दर्ज किया गया
वहीं बालाघाट का मलाजखंड पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, यहां एक ही दिन में तापमान में 11.2 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई और तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. तो वहीं सीधी में 4 डिग्री की गिरावट के 34.2 डिग्री दर्ज किया गया
टीकमगढ़ में 42.8 डिग्री, खंडवा-दमोह में 42.5 डिग्री और खरगोन में पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में 35.6 डिग्री, सिवनी में 38.2 डिग्री और मंडला में पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा