MP: सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में दी बड़ी सौगात, 10 करोड़ रुपये से होगा इस भवन का निर्माण

एमपी के सीएम मोहन यादव ने उज्जैन जनपद में पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 10 करोड़ और पंचकोशी यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए 1 करोड़ रुपये की सौगात देने की घोषणा की है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाली उज्जैन जनपद की पंचायत के भवन के लिए 10 करोड़ की सौगात दी है. इसके अलावा पंचकोशी यात्रा की व्यवस्था के लिए भी एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. मोहन यादव की विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाली उज्जैन जनपद में कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन न्यायालय की शरण लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी की भंवर बाई दुले सिंह चौधरी ने पदभार ग्रहण किया. सोमवार (10 फरवरी) को पदभार ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वर्चुअल जुड़े.

उन्होंने पदभार ग्रहण समारोह के दौरान उज्जैन जनपद के अंतर्गत निर्माण होने वाले पंचायत भवन के लिए 10 करोड़ की सौगात दी. सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन जनपद के अंतर्गत जिन पंचायत के भवन नहीं है, वहां पंचायत भवनों का निर्माण किया जाए. इसके अलावा उन्होंने उज्जैन में निकलने वाली 120 किलोमीटर लंबी पंचकोशी यात्रा के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.

हाई कोर्ट के फैसले पर दोबारा हुए चुनावॉ

उज्जैन जनपद अध्यक्ष पद पर ढाई साल बाद फिर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हुआ है. न्यायालय के आदेश के बाद चुनावी प्रक्रिया संपन्न की गई, जिसमें भंवर बाई को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया. उज्जैन जनपद के अंतर्गत 25 वार्ड है. इन 25 वार्ड में 13 पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि 12 पर कांग्रेस के सदस्य चुनाव जीते हैं. जुलाई 2022 में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी भंवर बाई को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय के आदेश पर दोबारा चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस समर्थित पिपलोदा द्वारकाधीश की विंध्या देवेंद्र सिंह पंवार को हटाकर भंवर बाई को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया.

Related Articles

Back to top button