Maharashtra Politics: अजित पवार ने कहा कि एनसीपी-एसपी के तीन से चार सांसद नीलेश लंके, अमर काले और दो अन्य ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया है कि सुनील तटकरे या किसी अन्य ने उनसे संपर्क नहीं किया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी के सहयोगी सुनील तटकरे ने शरद पवार नीत प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्यों को फोन कर पाला बदलने के लिए कहा था. एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री जितेन्द्र अव्हाड ने अपनी पार्टी के प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले का जिक्र करते हुए बुधवार को आरोप लगाया था कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने प्रतिद्वंद्वी गुट के सांसदों से ‘बाप, बेटी को छोड़ने’ के लिए कहा था.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह सब झूठ है. तीन से चार सांसद (एनसीपी-एसपी के)- नीलेश लंके, अमर काले और दो अन्य ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया है कि तटकरे या किसी अन्य ने उनसे संपर्क नहीं किया है. अगर ये लोग कह रहे हैं कि उन्हें कोई फोन कॉल नहीं आया, तो आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं.’’ तटकरे ने आरोपों से साफ इनकार किया और कहा कि ये बयान नवंबर 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद अपने लोगों को एकजुट रखने का एनसीपी-एसपी का एक प्रयास मात्र है.
एनसीपी-एसपी के सभी 12 सांसद शरद पवार के साथ- अनिल देशमुख
इससे पहले एनसीपी-एसपी नेता अनिल देशमुख ने कहा था कि पार्टी के सभी 12 सांसद शरद पवार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों प्रतिद्वंद्वी गुटों के एक साथ आने की अटकलों में कोई दम नहीं है.वह उन खबरों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिनमें कहा गया था कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शरद पवार गुट के कुछ लोकसभा सांसदों से संपर्क कर उन्हें पार्टी में शामिल करने का प्रयास किया है.
ऐसी भी चर्चा थी कि शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाला गुट महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद जल्द ही हाथ मिला लेंगे. देशमुख ने कहा, ‘यह सब झूठ है. हमारे सभी आठ लोकसभा सांसद और चार राज्यसभा सदस्य शरद पवार के साथ खड़े हैं.’