Maharashtra Politics: बीड सरपंच की हत्या के बाद मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग के बीच उन्होंने छगन भुजबल से मुलाकात की है. मुंडे ने कहा कि वो उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहते हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड में एक सरपंच की हत्या मामले में आलोचनाओं का सामना कर रहे मंत्री धनंजय मुंडे ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता छगन भुजबल से मुलाकात की. धनंजय मुंडे ने कहा कि छगन भुजबल के पास कई सालों तक खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग था (जो अब मुंडे के पास है) और वह उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहते हैं.
बीड के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया और उन्हें प्रताड़ित करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई. कहा जाता है कि क्योंकि उन्होंने एक पवनचक्की परियोजना संचालित करने वाली ऊर्जा कंपनी से पैसे वसूलने के प्रयास को विफल करने का प्रयास किया था, इसलिए उनकी हत्या कर दी गई. धनंजय मुंडे के सहयोगी और सरपंच हत्याकांड के आरोपी वाल्मीक कराड को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद से विपक्ष मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा है.
छगन भुजबल ने क्या कहा?
वहीं इससे पहले छगन भुजबल ने इस मामले में कहा, “मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि वे पूरी जांच करेंगे. जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वह राजनीतिक दल का करीबी ही क्यों नहीं हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जांच शुरू होने से पहले मुंडे के इस्तीफे की मांग क्यों की जा रही है? क्या जांच में अभी तक कुछ सामने आया है? जांच के नतीजे आने से पहले किसी के इस्तीफे की मांग करना गलत है.”
बता दें उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के प्रमुख ओबीसी नेता छगन भुजबल 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बनी नई बीजेपी-एनसीपी-शिवसेना सरकार में जगह नहीं मिलने से कथित तौर पर नाराज हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि राज्य मंत्रिमंडल में अपने प्रवेश के लिए मुंडे से इस्तीफा मांगा जाएगा.