Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद लगे महाकुंभ के दर्शन करने के इच्छुक बुजुर्गों के लिए हरियाणा सरकार खास इंतजाम करने जा रही है. गरीब बुजुर्गों को फ्री यात्रा कराई जाएगी.
Mahakumbh Mela 2025: हरियाणा सरकार ने महाकुंभ (Mahakumbh) को लेकर बड़ा फैसला किया है. हरियाणा सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों के बुजुर्गों को महाकुंभ के दर्शन कराने का फैसला किया है. उन्हें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रयागराज ले जाया जाएगा यानी सरकारी खर्च पर वे महाकुंभ में स्नान कर पाएंगे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रशासनिक सचिवों के साथ अपनी बैठक में यहां घोषणा की. हरियाणा में सीएम सैनी की सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के विस्तार को मंजूरी दी गई है.
योजना में महाकुंभ दर्शन को किया गया शामिल
सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 60 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को पहले से ही अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. इस योजना में माता वैष्णो देवी और शिरडी साईं तीर्थ शामिल है. अब, इस योजना में प्रयागराज के महाकुंभ को भी शामिल कर दिया गया है.
सीएम सैनी ने सरकार के 100 दिन के गिनाए काम
उधर, बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले 100 दिन के अंतर्गत मौजूदा सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. ये क्षेत्र कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य हैं. मुख्यमंत्री ने सरकार के लोक कल्याणकारी एजेंडा को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए भी अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. यह चर्चा 100 दिन और पांच वर्षों दोनों के लिए की गई. बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई है. 26 जनवरी को इसका समापन होगा. उस दिन महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान होगा. अब तक देश भर से करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. इसमें विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं.