आज शनिवार को दोपहर 12.00 बजे तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इनमें से 10 लाख कल्पवासियों और 15 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस महाकुंभ में रोजाना लाखों लोग संगम नगरी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. आज महाकुंभ का छठवां दिन हैं. आंकड़ों के मुताबिक आज शनिवार को दोपहर 12.00 बजे तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इनमें से 10 लाख कल्पवासियों और 15 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है.
प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ की चर्चा देश-विदेशों में हो रही है. देश के कोने-कोने से साधु संत पहुंच हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार 17 जनवरी की शाम को भी एक आकंड़ा जारी किया गया था, जिसमें पहले दिन से अब तक कितने श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे इसकी जानकारी दी गई थी. इन आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार तक महाकुंभ में 7 करोड़ 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई और ये 26 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ के पहले दिन ही संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्दालुओं का आंकड़ा एक करोड़ के पार चला गया था. वहीं अगले दिन मकर संक्रांति के अमृत स्नान के अवसर पर इस संख्या में और इजाफा हुआ और एक दिन में साढ़े तीन करोड़ श्रद्दालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया. वहीं मौनी अमावस्या दस करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई गई है.
सीएम योगी ने मौनी अमावस्या स्नान के लिए प्रशासन को अभी से युद्धस्तर की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अगर कहीं कोई कमी है तो उसे तत्काल पूरा करने को कहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ा. 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस बार महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए वृहद स्तर पर तैयारियां की गई है. सीएम योगी खुद हरेक इंतजाम पर नजर बनाए हुए हैं. महाकुंभ 12 साल में एक बार लगता है. महाकुंभ में पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर संपन्न हो चुका है. इसके बाद दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या, तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी को होगा. इन तिथियों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे.