LoC पर नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान, PM मोदी ने बांग्लादेश को दी ईद की बधाई

पीएम मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को ईद की बधाई दी है। बता दें कि आज देशभर में ईद का त्योहार मनाया गया। हालांकि LoC पर पाकिस्तान के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं किया गया। देशभर में आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राजनीतिक हस्तियों ने भी एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को ईद की बधाई दी। पीएम मोदी ने एक संदेश भेजकर मुस्लिम बहुल पड़ोसी देश के लोगों को ईद-उल-फित्र की बधाई दी। मोहम्म यूनुस की प्रेस इकाई द्वारा साझा किए गए संदेश में कहा गया है, ‘‘रमजान का पवित्र महीना समाप्त हो रहा है, मैं इस अवसर पर आपको और बांग्लादेश के लोगों को ईद-उल-फित्र के त्योहार के खुशी के मौके पर हार्दिक बधाई देता हूं।’’ 

मोहम्मद यूनुस को भेजा संदेश

पीएम मोदी ने लिखा कि इस पवित्र महीने में, इस्लाम को मानने वाले 20 करोड़ भारतीय दुनिया भर के अपने भाइयों और बहनों के साथ रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके को ‘‘उत्सव, कृतज्ञता और एकता का समय” बताया और कहा कि ‘‘यह हमें करुणा, उदारता और एकजुटता के मूल्यों की याद दिलाता है, जो हमें राष्ट्रों और वैश्विक समुदाय के सदस्यों के रूप में एकसाथ बांधते हैं।’’ संदेश में कहा गया, ‘‘हम दुनिया भर के लोगों के लिए शांति, सद्भाव, उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करते हैं। हमारे देशों के बीच मित्रता का संबंध और मजबूत हो।’’ 

मोहम्मद यूनुस को भेजा संदेश

पीएम मोदी ने लिखा कि इस पवित्र महीने में, इस्लाम को मानने वाले 20 करोड़ भारतीय दुनिया भर के अपने भाइयों और बहनों के साथ रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके को ‘‘उत्सव, कृतज्ञता और एकता का समय” बताया और कहा कि ‘‘यह हमें करुणा, उदारता और एकजुटता के मूल्यों की याद दिलाता है, जो हमें राष्ट्रों और वैश्विक समुदाय के सदस्यों के रूप में एकसाथ बांधते हैं।’’ संदेश में कहा गया, ‘‘हम दुनिया भर के लोगों के लिए शांति, सद्भाव, उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करते हैं। हमारे देशों के बीच मित्रता का संबंध और मजबूत हो।’’ 

नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान

वहीं ईद के मौके पर कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया जाता है। हालांकि इस बार LoC पर भारत और पाकिस्तान के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं किया गया। आमतौर पर विशेष अवसरों या त्योहारों के दौरान मिठाइयों का आदान-प्रदान करना एक शांति और सौहार्द्र का प्रतीक माना जाता है। इस परंपरा के अनुसार, दोनों देशों के सीमा पर तैनात सैन्य बलों के बीच मिठाईयों का आदान-प्रदान किया जाता है, जो द्विपक्षीय रिश्तों में एक हल्की सी सकारात्मकता और शांति का संदेश देता है। 

Specialised design activities Company limited by shares. As Manex Goyhenetche points out in his book on Anglet, the city was then "the surrounding countryside of Bayonne", "densely populated rural suburb of peasants".

Related Articles

Back to top button