JMA 1 जुलाई को मनाएगी डॉक्टर्स डे: सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे उत्कृष्ट चिकित्सकों का सम्मान

जयपुर मेडिकल एसोसिएशन (जेएमए) द्वारा 1 जुलाई, 2025 को ‘डॉक्टर डे’ (चिकित्सक दिवस समारोह) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं महान चिकित्सक डॉ. बी. सी. राय के जन्म और निर्वाण दिवस पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है। साथ ही, उनके पदचिन्हों पर चलते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करना भी इस समारोह का प्रमुख लक्ष्य है। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जगदीश मोदी ने बताया कि ‘डॉक्टर डे (चिकित्सक दिवस समारोह)’ कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दीपक माहेश्वरी विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जेएमए के सचिव डॉ. अनुराग तोमर ने जानकारी दी कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रमुख चिकित्सा शिक्षाविदों सहित सैकड़ों गणमान्य चिकित्सक शिरकत करेंगे, जो चिकित्सा समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण जुटान होगा।
जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि चिकित्सक दिवस समारोह का आयोजन सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित एकेडमिक सभागार में सायं 7 बजे से किया जाएगा।
जेएमए के अध्यक्ष डॉ. जगदीश मोदी ने यह भी बताया कि ‘डॉक्टर डे’ के अवसर पर चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय सेवा करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। ये अवार्ड मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर द्वारा प्रदान किए जाएंगे, जो चिकित्सकों के अथक प्रयासों और समाज के प्रति उनके योगदान को मान्यता प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button