
फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) सेगमेंट में जियो एयर फाइबर की 84.9% ग्राहक बाजार हिस्सेदारी
रिलायंस जियो ने हरियाणा में 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) सेगमेंट में अपना प्रभुत्व और मजबूत कर लिया है । राज्य में जियो एयर फाइबर, जो की जियो की 5जी एफडब्ल्यूए सेवा है, ने इस सेगमेंट की ग्राहक बाजार हिस्सेदारी का 84.9% हिस्सा हासिल कर लिया है। यह जानकारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा फरवरी 2025 के महीने के लिए जारी नवीनतम ग्राहक डेटा रिपोर्ट के अनुसार है।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 28 फरवरी 2025 तक जियो एयर फाइबर के साथ 1.5 लाख से अधिक ग्राहक जुड़े, जबकि एयरटेल 27,457 ग्राहकों के साथ कहीं पीछे रहा । ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में कुल 5जी एफडब्ल्यूए ग्राहक संख्या 1.8 लाख से अधिक है ।
जियो एयर फाइबर लास्ट- माइल कनेक्टिविटी की चुनौतियों से निपट कर, ऐसी जगहों पर वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करता है जहाँ पारंपरिक फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) की तैनाती मुश्किल होती है ।
राष्ट्रीय स्तर पर भी जियो 5जी एफडब्ल्यूए सेगमेंट में आगे है और जियो एयर फाइबर ने फरवरी 2025 तक देश में ग्राहक बाजार हिस्सेदारी का 83.5% हिस्सा हासिल किया । ट्राई द्वारा जारी 5जी एफडब्ल्यूए ग्राहक डेटा के अनुसार, फरवरी 2025 तक, देश में जियो के साथ 52 लाख से अधिक जियो एयर फाइबर ग्राहक जुड़े, जबकी एयरटेल का 5जी एफडब्ल्यूए ग्राहक आधार 10 लाख से अधिक था ।
नवीनतम ट्राई आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में 83 लाख से अधिक ग्राहक आधार के साथ, जियो वायरलेस सेगमेंट में भी सबसे आगे है।