‘बीजेपी को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं’, हरियाणा AAP प्रमुख सुशील गुप्ता.

हरियाणा आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि 2029 के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अभी से तैयारी शुरू करेगी. अब कांग्रेस के बस की बात नहीं रही कि वह हरियाणा से बीजेपी को भगाए.

हरियाणा में रिकॉर्ड बनाते हुए बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. वहीं अब पार्टी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस हार के कारणों की समीक्षा में जुटी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता का बड़ा बयान सामने आया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान सुशील गुप्ता ने कहा, “हरियाणा में हमारी पूरी कोशिश थी की बीजेपी को सत्ता से हटाया जाए. इंडिया गठबंधन का सदस्य होने के नाते मैंने गठबंधन का आखिरी वक्त तक इंतजार करता रहा. आज कांग्रेस दोष लगाती रहे या आत्ममंथन करती रहे लेकिन अगर अहंकार में नहीं आती तो हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होती, गठबंधन की सरकार होती.”

‘हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं बचा था’

कांग्रेस से गठबंधन पर सुशील गुप्ता ने कहा, अरविंद केजरीवाल का कहना था कि हमारा पहला लक्ष्य बीजेपी को हटाना है और हम उसी दिशा में काम करते रहे. जब नामांकन के आखिरी तीन दिन बचे थे और कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी कर दी थी, फिर राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते हमारे पास कोई ऑप्शन बचा नहीं था. हमने भी तीन दिन में अपने उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया और मैदान में उतारा.

‘बीजेपी को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं’

उन्होंने आगे कहा, “आज मुझे वर्तमान स्थिति ये लगती है कि आने वाले 2029 के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अभी से तैयारी शुरू करेगी. अब कांग्रेस के बस की बात नहीं रही कि वह हरियाणा से बीजेपी को भगाए. अब अरविंद केजरीवाल ही हरियाणा से बीजेपी की विदाई सुनिश्चित करेंगे.”

Related Articles

Back to top button