अरब देशों के गाजा पुनर्निर्माण व पुनर्वास योजना को मिला फ्रांस, जर्मनी, यूके, इटली का समर्थन, अब क्या करेगे ट्रंप और नेतन्याहू?

 अरब देशों के गाजा पुनर्निर्माण व पुनर्वास योजना को फ्रांस, जर्मनी, यूके, इटली ने अपना समर्थन दिया है. इसे ट्रंप के गाजा प्रस्ताव का काउंटर माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गाजा के पुनर्निर्माण के लिए एक योजना पेश की थी. इसमें गाजा को ‘मिडिल ईस्ट का रिवेरा’ बनाने की बात कही गई थी. इस योजना के तहत गाजा को खाली कर वहां के निवासियों को मिस्र, जॉर्डन और अन्य देशों में पुनर्स्थापित करने की बात कही गई है. 

ट्रंप का मानना है कि वर्तमान में गाजा रहने योग्य नहीं है और इसे पुनर्निर्मित कर पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा सकता है. इसी कड़ी में 4 मार्च को मिस्र की राजधानी काहिरा में अरब लीग के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें युद्ध की तबाही के बाद गाजा के पुनर्निर्माण को लेकर एक योजना पर सहमति बनी है. इस योजना को अब फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन का भी समर्थन मिला है. 

जारी किया गया बयान 

फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने शनिवार (8 मार्च, 2025) को कहा कि वे गाजा के पुनर्निर्माण के लिए अरब समर्थित योजना का समर्थन करते हैं, जिसकी लागत 53 अरब डॉलर होगी और इससे फिलिस्तीनियों को इस क्षेत्र से विस्थापित होने से बचाया जा सकेगा.

मंत्रियों ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा, “यह योजना गाजा के पुनर्निर्माण के लिए एक यथार्थवादी रास्ता दिखाती है तथा वादा करती है कि यदि इसे क्रियान्वित किया गया तो  गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों के लिए भयावह जीवन स्थितियों में तेजी से और स्थायी सुधार होगा.”

मिस्र ने पेश की योजना 

हाल ही में मिस्र ने गाजा पट्टी के पुनर्निर्माण के लिए एक व्यापक योजना प्रस्तुत की है, जिसका उद्देश्य वहां के निवासियों को बिना विस्थापित किए क्षेत्र का पुनर्निर्माण करना है. इस योजना की लागत लगभग $53 अरब आंकी गई है और इसे अरब लीग के सदस्य देशों का समर्थन प्राप्त हुआ है. 

योजना के मुख्य बिंदु:

स्थानीय प्रशासन में परिवर्तन: मिस्र की योजना के अनुसार, गाजा में एक अंतरिम प्रशासनिक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें फिलिस्तीनी तकनीकी विशेषज्ञ शामिल होंगे. यह समिति मानवीय सहायता और पुनर्निर्माण कार्यों की निगरानी करेगी, जबकि फिलिस्तीनी प्राधिकरण (Palestinian Authority) अस्थायी रूप से इस प्रक्रिया की देखरेख करेगा. 

हमास की भूमिका: योजना में यह स्पष्ट किया गया है कि यदि हमास स्थानीय शासन को नियंत्रित करता है, तो गाजा के पुनर्निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन प्राप्त करना कठिन होगा. इसलिए, हमास को शासन से हटाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है. 

3 चरण में लागू होगी ये योजना 

  • पहला चरण: 3 बिलियन डॉलर गाजा पर खर्च किए जाएंगे. इसमें फिलिस्तीन प्राधिकरण के टेक्नोक्रेट की कमेटी गाजा के पुनर्निर्माण और पुनर्वास का प्रबंधन देखेगी. इसमें 6 महीने के अंदर 2 लाख घर और 60 हजार  भवन निर्माण गाजा में किए जाएंगे. 
  • दूसरा चरण: 20 बिलियन डॉलर खर्च होंगे. 4 लाख घर बनाए जाएंगे. पानी, बिजली, टेलीकॉम, सीवर लाइन पर काम होगा. 30 महीने के अंदर गाजा की पूरी आबादी को घर देने का प्लान. औद्योगिक क्षेत्र, फि शिंग पोर्ट, व्यावसायिक बंदरगाह और एयरपोर्ट बनाया जाएगा. 
  • तीसरा चरण: फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो गाजा में अगले साल चुनाव भी कराए जा सकते हैं. 

Related Articles

Back to top button