IAS और IPS की तबादला सूची जारी, देर रात किए 22 आईएएस और 58 IPS के तबादले.

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में देर रात फिर से बड़े बदलाव कर दिए गए। रविवार देर रात 22 IAS और 58 IPS के ट्रांसफ़र सूची जारी कर दी गई। आईएएस अफसरों की तबादला सूची में ज्यादातर नाम वहीं हैं, जिन्हें पिछली सूची में भी बदला गया था लेकिन तबदलों को लेकर विवाद के चलते अब उन्हें फिर नए महकमों का आवंटन किया गया है। हालांकि दूसरी सूची में भी 8 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

वहीं आईपीएस की सूची का भी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। आईपीएस की तबादला लिस्ट में सरकार ने 6 जिलों के कलेक्टर और 15 पुलिस जिलों में एसपी बदल दिए हैं, इसके अलावा 2 रेंज आईजी भी बदल दिए हैं।

आईएएस अफसरों में जिनका फिर से पदस्थापन हुआ है, उनमें भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद विभाग में पोस्टिंग दी गई है। पिछली सूची में इन्हें राजस्व मंडल, अजमेर में लगाया गया था। वहीं एपीओ चल रहे आईएएस अधिकारी अम्बरीश कुमार को चिकित्सा शिक्षा विभाग में शासन सचिव के पद पर पोस्टिंग मिली है। उर्मिला राजोरिया को संभागीय आयुक्त कोटा से सचिव प्रशासनिक सुधार लगाया गया है। प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त पाली से संभागीय आयुक्त जोधपुर लगाया गया है। राजेंद्र विजय को संभागीय आयुक्त कोटा, हरिमोहन मीणा को एमडी आरएफसी लगाया गया है।

तबादला लिस्ट में सरकार ने आईएएस पुखराज सेन को डीडवाना-कुचामन कलेक्टर, आईएएस शुभम चौधरी को सवाई माधोपुर कलेक्टर, आईएएस बालमुकुंद असावा को राजसमंद कलेक्टर, आईएएस उत्सव कौशल डीग कलेक्टर, आईएएस डॉ. महेन्द्र खड़गावत को ब्यावर कलेक्टर और आईएएस अभिषेक सुराणा को चूरू कलेक्टर लगाया गया है। प्रतिभा सिंह को जोधपुर संभागीय आयुक्त लगाया इसके अलावा आईएएस डॉ. प्रतिभा सिंह को जोधपुर संभागीय आयुक्त लगाया गया है।

वहीं आईपीएस में गोविंद गुप्ता को डीजी जेल बनाया है। आईपीएस अनिल पालीवाल को एडीजी ट्रैफिक, आईपीएस अशोक राठौड़ को एडीजी ट्रेनिंग और आईपीएस मालिनी अग्रवाल को एडीजी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के पद पर लगाया गया है।

इन 15 जिलों के एसपी बदले
आईपीएस की लिस्ट में 15 जिलों में एसपी भी बदल दिए हैं। इसमें आईपीएस आनंद कुमार को एसपी, जयपुर ग्रामीण, आईपीएस राजन दुष्यंत को एसपी, कोटपुतली-बहरोड़, आईपीएस राम मूर्ति जोशी को एसपी, जोधपुर ग्रामीण, आईपीएस अरशद अली को एसपी, हनुमानगढ़, आईपीएस विनीत कुमार बंसल को एसपी, प्रतापगढ़, आईपीएस श्याम सिंह को एसपी ब्यावर, आईपीएस संजीव नैन, एसपी अलवर, आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह को एसपी, भीलवाड़ा लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button