
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बुधवार को तेजी देखी गई थी. वहीं, आज 27 नवंबर को सोने की कीमत में कुछ गिरावट देखी जा रही है, जो शादी के सीजन में खरीदारों के लिए खुशखबरी है. स्पॉट मार्केट में मजबूत डिमांड और अगले महीने US फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई. शुरुआती कारोबारी में दोनों ने ही आधे परसेंट से ज्यादा की बढ़त हासिल की. चूंकि देश में अभी शादी-ब्याह का माहौल है इसलिए आज 27 नवंबर को भी सोने-चांदी के रेट पर लोगों की नजरें बनी रहेंगी.
कितनी है आज 24, 22 और 18 कैरेट की कीमत?
गुरुवार को 24 कैरेट के एक ग्राम सोने की कीमत 12775 रुपये है, जो कल के मुकाबले 16 रुपये कम है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत आज 11710 रुपये प्रति ग्राम है, जो बुधवार के मुकाबले 15 रुपये कम है. इसी तरह से 18 कैरेट सोने का भाव आज 12 रुपये कम होकर 9581 रुपये प्रति ग्राम है. इस हिसाब से आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,27,750 रुपये है, जो कल 1,27,910 रुपये थी. यानी कि कीमत में 160 रुपये की कमी आई है. 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम आज 1,17,100 रुपये है, जो कल 1,17,250 रुपये थी. यानी कि इसमें भी 150 रुपये की कमी आई है. 18 कैरेट का 10 ग्राम का सोना भी 120 रुपये कम होकर आज 95,810 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
इन शहरों में आज सोने की कीमत
- मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, नागपुर और भुवनेश्वनर जैसे शहरों में आज 24 और 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम क्रमश: 12,775 रुपये और 11,710 रुपये है.
- दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 12,790 रुपये है और 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 11,725 रुपये है.
- चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और सेलम में आज 24 और 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम क्रमश: 12,840 रुपये और 11,770 रुपये है.
चांदी की कीमत
आज भारत में चांदी की कीमत 173 रुपये प्रति ग्राम और 1,73,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो कल के मुकाबले क्रमश: 4 और 4000 रुपये ज्यादा है. भारत में चांदी की कीमत इंटरनेशनल कीमतों से तय होती है, जो किसी भी दिशा में ऊपर-नीचे होती हैं. इसके अलावा यह डॉलर के मुकाबले रुपये की करेंसी मूवमेंट पर भी निर्भर करता है. अगर डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता है और इंटरनेशनल कीमतें स्थिर रहती हैं, तो चांदी और महंगी हो जाएगी.



