Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का हत्यारा गिरफ्तार, हुआ ये बड़ा खुलासा

Himani Narwal Murder News: हरियाणा पुलिस ने रविवार की रात हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया था. दोनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या वाले मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. हरियाणा पुलिस को 1 मार्च को रोहतक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर हिमानी नरवाल का शव मिला था. 

हरियाणा पुलिस ने रविवार की रात हत्या के इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया था. दोनों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में हरियाणा पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर पाई है कि आरोपियों ने हिमानी नरवाल की हत्या क्यों की?

हिमानी नरवाल हत्याकांड को लेकर पुलिस सोमवार को बड़ा खुलासा कर सकती है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में एक युवक को मर्डर के 36 घंटे बाद गिरफ्तार किया है. रविवार को हिमानी हत्याकांड सामने आने के बाद पुलिस पर गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक दबाव काफी बढ़ गया था. 

परिजनों का शव लेने से इनकार 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भी रोहतक एसपी से हिमानी हत्याकांड को लेकर बात की थी. उन्होंने एसपी से हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी. हिमानी के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद भी उसका शव नहीं लिया है. परिजनों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हिमानी का शव लेंगे. 

मां ने की आरोपी को मौत की सजा देने की मांग 

रोहतक मर्डर मामले में हिमानी नरवाल की मां ने आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का कोई ब्वॉय फ्रेंड नहीं था. वह मुझसे हर बात बताती थी. किसी भी सरकारी मुलाजिम से मेरे पास अभी तक काल नहीं आया है. मेरी बेटी की छवि को हर कोई जानता था. दोस्त और ब्वॉय फ्रेंड में बहुत अंतर होता है. वह दोस्त को हद में रखती थी. वह गलत स्वीकार नहीं करती थी. चाहे वह कालेज का दोस्त हो या पार्टी का. 

Related Articles

Back to top button