
23 अप्रैल 2025 को बीबीएमबी की तकनीकी समिति ने हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया था। इस पानी में राजस्थान और दिल्ली के हिस्से का जल भी शामिल था। इसका पंजाब ने विरोध किया था।
पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद के बीच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को केंद्र के आदेश मानने को कहा था। इसके बाद गुरुवार सुबह बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भाखड़ा डैम के लिए अपनी टीम के साथ रवाना हुए। वे हरियाणा को अतिरिक्त पानी दिलाने के लिए भाखड़ा के गेट्स खुलवाने के लिए पहुंच रहे हैं।
वहीं इस बात की भनक लगते ही सीएम भगवंत मान भी भाखड़ा डैम के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले सीएम कार्यालय के अफसरों के मुताबिक सुबह आठ बजे सीएम ने बैठक की थी।
वहीं जानकारी के अनुसार, बुधवार रात बीबीएमबी के एक अधिकारी ने नंगल डैम से जबरदस्ती पानी छोड़ने की कोशिश की थी, जिसे मौके पर पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
केंद्र ने हरियाणा के हक में सुनाया था फैसला
पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद के बीच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को भारत सरकार के गृह सचिव की अध्यक्षता में 2 मई को हुई बैठक के निर्णय का पालन करने का आदेश दिया था। इसमें हरियाणा के लिए 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का फैसला हुआ था। कोर्ट ने अपने विस्तृत फैसले में कहा कि भाखड़ा नंगल बांध और लोहंड कंट्रोल रूम के संचालन में राज्य सरकारें हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं। पंजाब ने कहा था कि हरियाणा और राजस्थान अपनी तय हिस्सेदारी से अधिक पानी मांग रहे हैं।
एक मई को पंजाब पुलिस द्वारा कथित रूप से भाखड़ा नंगल बाँध और लोहंड कंट्रोल रूम पर नियंत्रण लेने की घटना ने स्थिति को और जटिल बना दिया। बीबीएमबी ने इसे अपने अधिकारों में अवैध हस्तक्षेप करार देते हुए हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। इसके साथ ही हरियाणा के वकील रविंदर सिंह ढुल और फतेहाबाद के गांव मताना की पंचायत ने भी जनहित याचिकाएं दाखिल कर हरियाणा को आवश्यक जल आपूर्ति की मांग की थी।
पानी नहीं छोड़ने से नंगल डैम को हो सकता है नुकसान
बीबीएमबी ने पंजाब सरकार को नंगड डैम की सुरक्षा को लेकर एक नया पत्र लिखा है। इस पत्र में बीबीएमबी ने पंजाब सरकार को चेताया है कि बांध में पानी रोकने से उसकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं देने को लेकर पंजाब ने नंगल डैम के गेट्स बंद कर रखे हैं। हरियाणा को केवल 4000 क्यूसेक पानी पीने के लिए दिया जा रहा है। ऐसे में बीबीएमबी ने पत्र में कहा है कि पानी नहीं छोड़े जाने की वजह से भाखड़ा डैम से गई नहरों में दरार आ सकती है और सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
पंजाब सरकार ने नंगल डैम पर पुलिस तैनात कर रखी है। डैम के गेट्स बंद कर उस पर बने कंट्रोलिंग स्टेशन की चाबियां पंजाब पुलिस के पास दी गई है।
In some analysts and Ukrainian politicians believed that some Ukrainian businesses tycoons, with "lucrative relations" with Russia, were deliberately hindering Ukraine's European Union integration. In that case… how the hell have Freddie and Bertie worked out the whole routine about asking for a cup of tea, and found out where Sarah lives and broken in? You Powers who look after mankind, And distribute food among them, Old Scotland wants no watery dishes That splash around in their bowls But, if you want her prayers of gratitude, Give her a Haggis! When Will turned to rise again, Waymar stood over him - now revived as a wighthis remaining right eye glowing blue.



