Haryana Election: CM योगी ने बताया हरियाणा का मतलब, बोले- ‘एहसास करवाने आया हूं कि हरी को…’

हरियाणा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज में यूपी में जाकर देखिए आप, जितने भी माफिया-गुंडे थे, सब जेल में हैं या राम-राम सत्य की यात्रा में निकल गए हैं.

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो काम 500 सालों में नहीं हो पाया, जो काम ये कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई, वो काम बीजेपी ने 2 साल में कर दिया. डबल इंजन की ताकत क्या होती है, इसका उदहारण अयोध्या में राम मंदिर और कश्मीर में 370 हटना है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि महिषासुर, चंड, और मुंड के लिए जगतजननी मां भगवती ही है, उनके लिए जो नशे के कारोबार में लिप्त हैं, ये नशे के कारोबारी हैं जो देश को निगल जाना चाहते हैं, युवाओं की जवानी को छिन रहे हैं, ये आज के महिषासुर और चंड-मुंड हैं. उन्होंने कहा, “मैं आपको एहसास करवाने आया हूं कि हरी को आना है, कृष्णा को और राम को आना है, तभी इसका नाम हरी-आना (हरियाणा) है. डबल इंजन की सरकार हरी के संदेश को आपके पास लेकर आई है.”

कोई भी माफिया हो, वो विकास में बाधा है- सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कोई भी माफिया हो, ये विकास में बाधा है, खिलाडियों की प्रगति, युवाओं के रोजगार, बेटियां के सुरक्षा में भी बाधा है. हरयाणा के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास, सुरक्षा और सुशासन आया. उन्होंने कहा कि आज में यूपी में जाकर देखिए आप, जितने भी माफिया, गुंडे थे, सब जेल में हैं या राम राम सत्य की यात्रा में निकल गए हैं.

यूपी में कोई दंगा नहीं होता है- योगी आदित्यनाथ

योगी ने कहा कि आज यूपी में कोई दंगा नहीं होता है. कोई भारत विरोधी गतिविधियों में नहीं रहता, क्योंकि उसे डबल इंजन की सरकार की डर का एहसास है.

Related Articles

Back to top button