Haryana Election 2024: पहलवान विनेश फोगाट की सीट जुलाना में सुबह 11 बजे तक कितने पड़े वोट?

Haryana Assembly Election: कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट की वजह से जुलाना सीट पर हार-जीत काफी अहम माना जा रहा है. यहां पर विनेश फोगाट को बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी उन्हें टक्कर दे रहे हैं. 

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर सुबह से मतदान जारी है. सुबह 11 बजे 18.1% प्रतिशत मतदान हुए हैं. इस बार जींद जिले की जुलाना सीट से चर्चित रेसलर विनेश फोटो भी चुनाव कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनकी सीट वाले जिले में सुबह 11 बजे तक 21.6 प्रतिशत वोटर मतदान कर चुके थे. जहां तक जुलाना विधानसभा सीट की बात है तो वहां पर 30 प्रतिशत मतदाता सुबह 11 बजे तक मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. 

विनेश फोगाट की वजह से जुलाना सी पर हार-जीत काफी अहम माना जा रहा है. इस सीट पर विनेश फोगाट को बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी टक्कर दे रहे हैं. 
 
शनिवार को जींद के जुलाना में बूथ कैप्चरिंग की भी शिकायत मिली है. सूचना मिलने के तत्काल बाद बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध किया. 

11 बजे तक के जिला स्तर पर मतदान प्रतिशत के आंकड़े

हरियाणा चुनाव के लिए सुबह 11 बजे तक के मतदान के आंकड़े इस प्रकार हैं: कुल मतदान प्रतिशत 18.1% रहा. यमुनानगर में सबसे अधिक 23.1% मतदान हुआ, जबकि फरीदाबाद में सबसे कम 13.6% मतदान हुआ.

पंचकूला में – 15.9, अंबाला में 19.8, यमुनानगर में 23.1, कुरुक्षेत्र में 22, कैथल में 22.7, करनाल में 15.6, पानीपत में 20.3, सोनीपत में 17.9, जींद में 21.6, फतेहाबाद में 21.7, सिरसा में 17.5, हिसार में 18.5, भिवानी में 20.9, चरखी दादरी में 19.6, रोहतक में 15.2, झज्जर में 14.4, महेंद्रगढ़ में 17.1, रेवाड़ी में 14.7, गुरुग्राम में 16.4, मेवात में 19.2, पलवल में 16.2 और फरीदाबाद में 13.6 प्रतिशत वोटिंग होने की सूचना है. 

विनेश की जनता से अपील 

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह से जारी है. जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने लोगों से भारी संख्या में वोट करने की अपील करते हुए कहा, ‘उस पार्टी को वोट दें, जो महिला अधिकारों के लिए लड़ती है. मुझे यकीन है कि आप जानते हैं कि मैं किस पार्टी की बात कर रही हूं. सभी को अपना भविष्य समझदारी से तय करना होगा.’

Related Articles

Back to top button