हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले उम्मीदवारों के नामांकन का सिलसिला जारी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा सीट से नामांकन किया, इससे पहले उन्होंने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और हवन यज्ञ में शामिल हुए, लाडवा सीट से सीएम सैनी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, इससे पहले उन्होंने अभी हाल ही में करनाल विधानसभा से उपचुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी
नायब सिंह सैनी अपने राजनीतिक करियर का पांचवा चुनाव लड़ रहे हैं करनाल से विधायक चुने जाने से पहले सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. वहीं इससे पहले वे नारायणगढ़ विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं. 2009 के पहले विधानसभा चुनाव में उनको करारी हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें महज 8 हजार 82 वोट मिले थे. वे इस चुनाव में 5वें नंबर पर रहे थे. कांग्रेस के राम कृष्ण ने इस चुनाव में जीत दर्ज की थी
इस हार के बावजूद पार्टी ने नायब सिंह सैनी को 2014 में नारायणगढ़ से टिकट दिया और इस बार उन्होंने जीत दर्ज की और पहली बार विधायक बने वहीं 2019 में वे कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद चुने गए, इसके बाद 2023 में सैनी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने और 12 मार्च 2024 को उन्हें हरियाणा का मुख्यमंत्री चुना गया