Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में रुझानों में बीजेपी ने बाजी पलटी, कांग्रेस से निकली आगे

हरियाणा में सुबह 10 बजे के रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर देखी जा रही है. सुबह 10 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 43 सीटों पर आगे है.

Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर देखी जा रही है. सुबह 10 बजकर 10 मिनट के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 50 सीटों पर और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है. आईएनएडी गठबंधन 2 और अन्य 3 सीटों पर आगे है. 

यहां की 90 सीटों में किसी भी एक दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है. हरियाणा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हुई थी. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे निकल गई थी और बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था.

क्या कहते हैं चुनाव आयोग के आंकड़े?

चुनाव आयोग के 10:10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 84 सीटों के रुझान आए हैं. बीजेपी 43, कांग्रेस 34, आईएलएलडी एक, बीएसपी एक और अन्य 3 सीटों पर आगे है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा?

रुझानों के बीच बीजेपी और कांग्रेस दोनों का दावा है कि वो सरकार बनाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि काउंटिंग सेंटर जा रहा हूं. कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.

अनिल विज ने क्या कहा?

वहीं अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि अभी तो पहला ही राउंड है. पहले तो बस स्कैनिंग हुई है, तभी वो दिखा रहें हैं 70, ऐसा नहीं होता. दूसरा राउंड होते ही बराबर हो गए हम. बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.  

भूपेंद्र हुड्डा के टायर्ड, रिटायर्ड वाले बयान पर अनिल विज ने कहा कि ऐसी बात मैंने अक्सर बुजुर्गों को कहते सुना है, जवानों को कभी ये बोलते नहीं सुना. कांग्रेस के अंदर भी बहुत से लोग है जो चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हारे, कहीं ऐसा तो नहीं कि इसलिए कांग्रेस के लोग नाच रहे हों. 

विज ने CM बनने पर कहा कि हाईकमान चाहेगी तो बिल्कुल बनेंगे. 

Related Articles

Back to top button