
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में बुधवार को हरियाणा के विधायक लोकसभा की कार्यवाही देखेंगे। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी समेत बड़ी संख्या में मंत्री भी शामिल रहेंगे। विधायकों के दौरे से पहले मंगलवार को हरियाणा विधान सभा स्पीकर श्री हरविन्द्र कल्याण ने नई दिल्ली पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान वे लोक सभा भी गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री हरिवन्द्र कल्याण ने बताया कि विधायक संसद की कार्यवाही देखने के साथ-साथ नए-पुराने संसद भवन का भी अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरे को लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अनेक मंत्रियों व विधायकों से बातचीत की है। उन्होंने इस दौरे को लेकर उत्साह दिखाया है। उम्मीद है कि इस दौरे में हरियाणा विधान सभा के ज्यादातर जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें से कुछ विधायक आज ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस दौरे से संसदीय कार्यप्रणाली को निकट से देखने का मौका मिलेगा, जो सभी के लिए बेहद उपयोगी रहेगी।



