GPM में हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेगा पांच लाख का मुआवजा

गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले में हुए एक्सीडेंट में मृतकों के परिवार वालों को पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं गंभीर घायलों को एक लाख और आंशिक रूप से घायलों को पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी। यह घोषणा सीएम विष्णुदेव साय ने की है।

सीएम विष्णुदेव साय ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा कि, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा में बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 ग्रामीणों की मृत्यु और 8 ग्रामीणों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।

जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये, गंभीर रूप से घायल 4 ग्रामीणों को 1 लाख रूपये और आंशिक रूप से घायल 4 ग्रामीणों को 50 हजार रूपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

गौरेला-पैंड्रा-मरवाही जिले में बीते दिन रविवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने बिलासपुर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सोन नदी के पुल के नीचे गिर गई। बोलेरो नदी में फूल विसर्जन कर रही महिला को ठोकर मारते हुए नीचे गिरी, जिससे महिला की मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार एक भाजपा कार्यकर्ता की भी मौत हो गई और 7 से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोटमी गांव के पास हुआ था।

हादसे में मृतकों और घायलों की जानकारी

इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाबू राम चौधरी निवासी मनेंद्रगढ़ जिला और रमिता बाई जिला GPM की मौत हो गई। वहीं भुवनेश्वर कुमार श्रीवास्तव, सुनीत कुमार साहू , तीरथ प्रसाद , भीम साय, रामप्रसाद , शिव प्रसाद, धीर साय और राकेश कुमार घायल हुए है। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button