गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जयपुर सेंट्रल जेल से दिया इंटरव्यू

जयपुर। पंजाब पुलिस की एसआइटी (IT) ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया है कि जयपुर सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर Lawrence Bishnoi ने एक निजी चैनल को जूम एप के माध्यम से साक्षात्कार दिया था। इस घटना ने राजस्थान की जेलों में बंदियों को मिल रही हर तरह की सुविधाओं के दावों को सही साबित कर दिया है। जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के आदेश पर लालकोठी थाने में, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से साक्षात्कार दिए जाने के मामले में शनिवार को एफआइआर दर्ज की गई।

गौरतलब है कि हाल ही जयपुर और दौसा जेल के दो बंदियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री Bhajan Lal Sharma को जान से मारने की धमकी दी थी। तब भी यह मुद्दा उठाया गया कि राजस्थान की जेलें बंदियों के लिए ऐशगाह बनती जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button