Dussehra 2025: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी पर पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा – ‘अब लाहौर नहीं कराची…’

Vijayadashami 2025: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के मौके पर कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से सर क्रीक इलाके में कोई भी हिमाकत की गई तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के मौके पर गुरुवार (2 अक्टूबर) को एक बार फिर पाकिस्तान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक ने भारत का डिफेंस सिस्टम भेदने की नाकाम कोशिश की थी, हमारी सेना ने उसे करारा जवाब दिया. रक्षामंत्री ने कहा कि अगर सर क्रीक इलाके में पाकिस्तान की ओर से कोई हिमाकत की गई तो उसका भूगोल बदल दिया जाएगा.

रक्षामंत्री ने विजयादशमी के मौके पर गुजरात के कच्छ में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने इसके बाद भारतीय सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक के इस इलाके तक भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदने की नाकाम कोशिश की, जबकि भारत की सेनाओं ने अपनी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया और दुनिया को यह संदेश दे दिया कि भारत की सेनाएं जब चाहें, जहां चाहें और जैसे भी चाहें पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं.”

सर क्रीक से सटे इलाके में पाक ने बढ़ाया इंफ्रास्ट्रक्चर

उन्होंने कहा, ”आजादी के 78 साल बीत जाने के बावजूद भी सर क्रीक इलाके में सीमा को लेकर एक विवाद खड़ा किया जाता है. भारत ने कई बार बातचीत के रास्ते इसका समाधान करने का प्रयास किया है, मगर पाकिस्तान की नीयत में ही खोट है, उसकी नीयत साफ नहीं है. जिस तरह से हाल में पाकिस्तान की फौज ने सर क्रीक से सटे इलाकों में अपना मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है, वह उसकी नीयत बताता है.”

Related Articles

Back to top button