Dry Day In Gurgaon: गुरुग्राम में 2 दिन सभी ठेके रहेंगे बंद, नहीं मिलेगी शराब, जानें क्यों?

Dry Day In Gurgaon 2025: गुरुग्राम आबकारी विभाग की ओर से कहा गया है शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां और क्लबों में शराब बेचने वाले प्रतिष्ठानों को 1 और 2 मार्च को इसे बेचने की इजाजत नहीं है.

Gurugram Local Body Election 2025: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए 2 मार्च को मतदान होगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम आबकारी विभाग ने 1 और 2 मार्च को को ड्राई डे घोषित किया है. आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार गुरुग्राम जिले में दोनों दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. चुनाव वाले स्थान से लेकर उसके 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सभी शराब की दुकानें, बार और पब मतदान से एक दिन पहले और मतदान के दिन बंद रहेंगे. 

गुरुग्राम आबकारी और कराधान विभाग के मुताबिक दोनों दिन शराब की बिक्री, भंडारण और शराब की आपूर्ति पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा . 

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई 

गुरुग्राम आबकारी और कराधान विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में सभी शराब लाइसेंसधारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है. नगर निकायों के क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकानें, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को 1 और 2 मार्च को किसी को भी शराब बेचने या परोसने की इजाजत नहीं है. अगर कोई इन आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

4500 सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात 

गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन को मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त करने का निर्देश दिए हैं. गुरुग्राम के 1109 मतदान केंद्रों पर कुल 4,500 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें से संवेदनशील या संवेदनशील स्थानों पर अधिक संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.

गुरुग्राम पुलिसकर्मियों के साथ होमगार्ड, विशेष सुरक्षा बल और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, गुरुग्राम में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए रात्रि गश्त जारी है.

1109 बूथों के लिए चुनाव की तैयारियां पूरी 

गुरुग्राम जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 2 मार्च को गुरुग्राम नगर निगम में 905 बूथ, मानेसर नगर पालिका में 96 बूथ, सोहना नगर परिषद में 47, नगर परिषद पदौदी जाटौली मंडी में 45 बूथ और नगर पालिका फर्रूखनगर में 16 बूथों पर चुनाव प्रकिया संपन्न कराई जाएगी. मतदातन शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 1109 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं. इसके अलावा, 333 रिजर्व पोलिंग पट्रियां बनाई गई हैं. 

हरियाणा में 7 नगर निगमों समेत 40 निकायों के मेयर और पार्षदों का चुनाव करने के लिए 2 मार्च को मतदान होगा. जबकि पानीपत नगर निगम में वोटिंग 9 मार्च को होगी. सभी जगह के नतीजे एक साथ 12 मार्च को आएंगे.

Diabetic retinopathy: a position statement by the American Diabetes Association. Alternately settled and claimed by France, Spain, Britain and Argentina, the Falklands known as the Islas Malvinas in Argentina have been an overseas territory of the UK since, a status the Argentines have fought and still contest. Lesers moet seker maak hulle koop gereeld hul koerant, want hulle kry na afloop van elke maand se inskrywings die geleentheid om vir hul gunstelingbruidsfoto te stem en so elke maand se wenpaartjie aan te wys.

Related Articles

Back to top button