Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोहरे से शुकव्रार को विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. सर्दी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. अगले 2 दिन बारिश होने की संभावना है.
Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. पूरी दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई, जिससे विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई. वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाइट जलाकर ही चलना पड़ा.
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज दिन भर कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तपमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है. दिल्ली में 11 ओर 12 जनवरी को बारिश और घने कोहरे की संभावना है. 15 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 20 से घटकर 18 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
दिल्ली में बीते कई दिनों तक सर्द हवाएं चलने के बाद गुरुवार की दोपहर को धूप खिली और अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है. दिल्ली में दिन के समय आसमान साफ रहा और सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार आर्द्रता का स्तर 87 दर्ज किया गया.
हालांकि, गुरुवार की सुबह बहुत अधिक ठंड रही और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को यह 7.4 डिग्री सेल्सियस था. प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में वायु प्रदूषण के स्तर में तेज वृद्धि से वायु गुणवत्ता पर केंद्र के पैनल ने चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को फिर से लागू किया.
AQI बहुत खराब
दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दर्ज की गई और धीमी हवाओं तथा कोहरे के कारण शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 पर पहुंच गया, जो बुधवार को 297 था.
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर में कमी लाने की रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने क्षेत्र के अधिकारियों को स्थिति को और खराब होने से रोकने के लिए जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत निर्धारित प्रदूषण रोधी उपायों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.