Delhi Murder News: दिल्ली पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
Delhi Murder News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के रणहौला थाना इलाके के गड्डा कॉलोनी से एक शख्स की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला यह है कि आरोपी शख्स से मृतक ने काम के बचे हुए पैसे मांगे थे. आरोपी पैसा देने से टालमटोल कर रहा था. इस मसले को लेकर आरोपी इतना नाराज हुआ कि उसने घर में घुसकर काम करने वाले की शख्स की हत्या कर दी.
यह मामला प्रकाश में आने के बाद दिल्ली पुलिस ने मृतक की पहचान ओम प्रकाश (35) के रूप में की है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
घर के अंदर मिली शख्स की लाश
दिल्ली पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक पीसीआर कॉल से गड्डा कॉलोनी के एक घर मे शख्स की हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर मौके पर पहुंची टीम ने एक शख्स को मृत अवस्था मे पड़ा पाया. मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम को बुला कर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया और वहां की वीडियो-फोटोग्राफी भी कराई गई. फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवा दिया.
पैसे को लेकर चल रही थी अनबन
पूछताछ में मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई और आरोपी के बीच पैसों को लेकर कुछ अनबन चल रही थी. उसका भाई मजदूरी करता था और 20 दिनों पहले उसने आरोपी के घर मे काम किया था, जिसके पूरे पैसे उसने नहीं दिए थे.
काम के पैसे को लेकर सुबह 9 बजे भी उनके बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसका भाई घर चला आया और सो गया. इसके बाद दोपहर दो बजे उसने अपने भाई को घर में मृत पड़ा पाया.
अभी तक आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस
इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (304 आईपीसी) के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस कथित आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश भी डाल रही है.