Delhi CM Shri School Admission 2025: दिल्ली में कितने सीएम श्री स्कूल, किसे और कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें पूरी डिटेल

दिल्ली सरकार ने सीएम श्री स्कूलों में एडमिशन को लेकर गाइडलाइन जारी की है. दिशा-निर्देश 2025-26 शैक्षणिक सेशन में दाखिले को लेकर जारी किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्ली में कितने सीएम श्री स्कूल हैं और इनमें किन छात्रों को और कैसे एडमिशन मिलेगा. इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को क्या-क्या सुविधाएं दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएंगी

दिल्ली में कुल 75 सीएम श्री स्कूल हैं. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) 2009 की धारा 2 के तहत निर्दिष्ट श्रेणी संस्थानों के रूप में नामित CM श्री स्कूलों का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के साथ गठबंधन किए गए आधुनिक बुनियादी ढांचे और अभिनव शिक्षण प्रणाली के साथ मॉडल पब्लिक स्कूल बनाना है और बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है

Delhi CM Shri School Admission 2025 Process: सीएम श्री स्कूलों में कैसे मिलेगा एडमिशन?

एडमिशन संबंधी जारी दिशा-निर्देशों के तहत कुल 75 सीएम श्री स्कूलों में से 33 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में डिटेल गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि एडमिशन के लिए सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया जाएगा और उसी के अनुसार इन स्कूलों में बच्चों का दाखिला किया जाएगा

Delhi CM Shri School Admission 2025: दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में किसे मिलेगा दाखिला?

सरकार ने कहा कि प्रवेश परीक्षा एक निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता-आधारित चयन प्रक्रिया होगी. इन स्कूलों में केवल दिल्ली में रहने वाले छात्रों और वर्तमान में 2025-26 सत्र के दौरान एक मान्यता प्राप्त दिल्ली स्थित स्कूल में कक्षा 6-8 में दाखिला लिया जाएगा. उपलब्ध सीटों में से कम से कम 50 प्रतिशत वर्तमान में दिल्ली में सरकार या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए आरक्षित होंगे, जिनमें शिक्षा निदेशालय (डीओई), एमसीडी, एनडीएमसी, केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय शामिल हैं

Delhi CM Shri School Admission 2025 Application: कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में दाखिले के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस 30 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी. वहीं प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त सो सुबह 11 बजे से दोपहर के 1:30 बजे तक किया जाएगा. एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 23 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा का रिजल्ट 10 सितंबर को घोषित किया जाएगा और दाखिला 15 प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी की जाएगी

Delhi CM Shri School Admission 2025 Exam Pattern: क्या है परीक्षा पैटर्न?

प्रवेश परीक्षा का आयोजन OMR शीट पर किया जाएगा. एग्जाम में माइनस मार्किंग नहीं लागू की जाएगी. परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी भाषा में किया जाएगा. पेपर कुल 5 सेक्शन में होगा, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, मानसिक क्षमता और संख्यात्मक योग्यता पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम का समय कुल 150 मिनट का होगा

Delhi CM Shri School: क्या मिलेगी छात्रों को सुविधाएं?

इन स्कूलों में प्रत्येक को ए-सक्षम पुस्तकालयों, स्मार्ट क्लासरूम से लैस किया जाएगा, जिसमें संवर्धित वास्तविकता (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) टूल, स्मार्टबोर्ड, बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम और रोबोटिक्स प्रयोगशालाएं शामिल हैं, जो छात्रों के बीच इनोवेशन को बढ़ावा देगी. दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) को भी चरणबद्ध किया जाएगा और इसके संबद्ध स्कूलों को अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तहत लाया जाएगा. सीएम रेखा गुप्ता ने इस साल की शुरुआत में अपने बजट भाषण में सीएम श्री स्कूलों के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए थे

Related Articles

Back to top button