Delhi Assembly Election 2025: पीएम मोदी ने फिर दोहराया ‘‘पहले मतदान, फिर जलपान’’ का मंत्र, मतदान की अपील की

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने खास तौर पर उन युवा मतदाताओं को बधाई दी जो पहली बार मतदान करने के लिए पात्र हैं। उन्होंने इस बात को ध्यान में रखने के लिए कहा कि, ‘‘पहले मतदान, फिर जलपान।’’
699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए मतदान जारी है। इस चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी (आप) अपनी शासन व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस फिर से सत्ता में आने की कोशिश में हैं। इस चुनाव में करीब 1.56 करोड़ पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। यह विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति को नया आकार देने वाला है, जिसमें 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है और चुनाव के लिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बने 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। 

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार

मतदान प्रतिशत के निर्णायक भूमिका निभाने की उम्मीद के साथ सभी की निगाहें दिल्ली के मतदाताओं पर टिकी हैं। वहीं, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का पहुंचना जारी है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 62. 59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया था। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। 

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

निर्वाचन आयोग ने सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं। लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां कुछ स्थानों पर ड्रोन से निगरानी सहित विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील बूथ पर अतिरिक्त बल तैनात किए हैं, साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किए हैं।

Related Articles

Back to top button