
दिल्ली में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के खजूरी स्थित पुलिस के वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में आग लग गई। यह आग ट्रेनिंग सेंटर के मालखाने में लगी है। घटना रविवार सुबह की है। सूचना मिलने के बाद काफी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हैं।
ट्रेनिंग सेंटर के मालखाने में खड़ी क़रीब 345 गाड़ियां जलकर खाक हो गई है। अभी तक करोड़ों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि, आग लगने का स्पष्टीकरण अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर दिल्ली पुलिस कमिश्नरेट के बड़े अधिकारी मौजूद हैं। जनप्रतिनिधि भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।