
VMMC एवं सफदरजंग अस्पताल के एनेस्थीसिया एवं इंटेंसिव केयर विभाग द्वारा ‘सीपीआर अवेयरनेस वीक’ के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल के तहत “कैवल्य” — एमबीबीएस छात्रों की नाट्य समिति — ने सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) के महत्व पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने सीपीआर प्रतिज्ञा का नेतृत्व किया, जिसमें एमएस डॉ. चारु बंबा, प्रिंसिपल डॉ. गीतिका खन्ना और विभागाध्यक्ष डॉ. कविता रानी शर्मा ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और मरीजों के परिजन उपस्थित रहे।

नुक्कड़ नाटक और प्रतिज्ञा समारोह के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि समय पर दिया गया सीपीआर किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को सीपीआर की बुनियादी जानकारी देना और आपातकालीन स्थितियों में तुरंत मदद करने के लिए प्रेरित करना था।

अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इस तरह की जागरूकता गतिविधियाँ समाज में जीवनरक्षक तकनीकों के प्रति समझ बढ़ाने और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर आयोजित की जाती रहेंगी।

सफदरजंग अस्पताल का यह प्रयास जीवन बचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।