UTTARAKHAND: सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक पर भ्रष्टाचार का केस, शिकायत मिलने पर एक साल से चल रही थी जांच.

UTTARAKHAND: सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक पर भ्रष्टाचार का केस, शिकायत मिलने पर एक साल से चल रही थी जांच.ऊधमसिंह नगर में लंबे समय से जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक के रूप में तैनात रहे राकेश कुमार सोनी के खिलाफ विजिलेंस ने हल्द्वानी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

ऊधमसिंह नगर में लंबे समय से जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक के रूप में तैनात रहे राकेश कुमार सोनी के खिलाफ विजिलेंस ने हल्द्वानी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विजिलेंस जांच में आया है कि सोनी की संपत्ति आय से 41.2 प्रतिशत अधिक है। सोनी वर्ष 2021 में सेवानिवृत्त हो गए हैं।

अनिल मनराल, सीओ विजिलेंस

बता दें कि राकेश कुमार सोनी जिला सहकारी बैंक में ऊधमसिंह नगर में प्रबंधक के रुप में तैनात थे। आरोप था कि उन्होंने किच्छा, सितारगंज, रुद्रपुर आदि जगह बैंक प्रबंधक रहते हुए खूब संपत्ति अर्जित की।

वर्ष 2020 में एक व्यक्ति ने विजिलेंस से शिकायत की कि जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक राकेश कुमार सोनी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद विजिलेंस ने गुप्त जांच कराई। जांच में शिकायत सही मिलने के बाद विजिलेंस ने शासन को पत्र भेजकर सोनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की खुली जांच कराने का निवेदन किया।

वर्ष 2021 में विजिलेंस ने वर्ष 2010 से 2021 तक की अर्जित आय की जांच की। जांच में पाया कि सोनी के पास आय से 41.2 प्रतिशत संपत्ति अधिक है। उधर संपत्ति अधिक निकलने पर विजिलेंस के हल्द्वानी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जिला सहकारी बैंक ऊधमसिंहनगर के प्रबंधक रहते हुए राकेश कुमार सोनी की आय की जांच की गई। जांच में उसकी संपत्ति आय से अधिक निकली। इस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें – Uttarakhand: विधायक के बयान से गरमाई प्रदेश की सियासत.

Related Articles

Back to top button