
सीएम नायब सिंह सैनी ने जिले में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए 5 अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने यह निर्देश कैथल में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए हैं. कार्रवाई की जद में एक्सईएन नगर परिषद कैथल, नगर पालिका पूंडरी और सीवान के सचिव, पूंडरी नगर पालिका के म्यूनिसिपल इंजीनियर और ढांड मार्केट कमेटी के सचिव शामिल हैं. इन अधिकारियों पर विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी करने के बाद महीनों तक कोई कार्रवाई न करने और शिकायतों की अनदेखी का आरोप है. संबंधित विभागों में 864, 211 और 191 दिनों से कार्य लंबित पड़े हैं, जिससे जनहित प्रभावित हो रहा है
अधिकारी तुरंत करवाएं काम
सीएम ने विशेष रूप से ढांड मार्केट कमेटी सचिव पर एक शिकायतकर्ता की सुनवाई न करने पर नाराजगी जाहिर की है. यह शिकायतकर्ता अपनी समस्या लेकर चंडीगढ़ तक पहुंच गया था, जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लिया गया. सीएम सैनी ने बैठक में जिले के अलग-अलग हिस्सों की खराब सड़कों की तस्वीरें दिखाते हुए लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड और स्थानीय निकाय अधिकारियों से जवाब-तलब किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब अधिकारी दफ्तरों तक सीमित न रहें, बल्कि स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें और जहां कहीं गड्ढे मिलें, उन्हें तुरंत ठीक करवाएं
टेंडरों की स्थिति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
सीएम ने सभी विभागों द्वारा जारी किए गए टेंडरों की स्थिति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जिला उपायुक्त को दिए ताकि यह साफ हो सके कि किस विभाग में टेंडर कब से लंबित हैं. साथ ही सड़कों की भी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया. मुख्यमंत्री ने गांव जाखौली में तालाब का पानी सड़क पर आने, फरल पीएचसी के निर्माण में देरी, गुहला में माइनर की मरम्मत और ढांड स्थित रविदास धर्मशाला रोड सहित कई मुद्दों पर अधिकारियों से स्थिति स्पष्ट करने को कहा. इसके साथ-साथ उन्होंने कलायत बस अड्डे और चंदाना गेट के शौचालयों की खराब हालत पर भी नाराजगी जताई
शहर विकास परियोजनाओं को गति देने के निर्देश
कैथल शहर में लंबे समय से लंबित सिटी स्क्वेयर प्रोजेक्ट को फिर से टेंडर कर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मल्टीपर्पज पार्किंग परियोजना को PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर जल्द शुरू करने को कहा गया. वक्फ बोर्ड से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए प्रदेश स्तरीय समिति के जरिए कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. ग्योंग ड्रेन को ढकने या उसमें बड़े पाइप डालने का प्रस्ताव भी रखा गया. मुख्यमंत्री ने राजौंद महिला कॉलेज को पांच एकड़ भूमि में बहुमंजिला रूप में विकसित करने के लिए नियमों में छूट की घोषणा की. साथ ही महर्षि वाल्मीकि विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने और वहां से गुजर रही ड्रेन को सौंदर्यीकृत करने तथा उसके ऊपर रास्ता बनाने के लिए अलग से टेंडर लगाने को कहा. कलायत की कपिलमुनी माइनर, कैथल की वृद्धकेदार झील और जिले के खेल स्टेडियम और व्यायामशालाओं के सुधार के निर्देश भी दिए गए
जन शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की हिदायत
सीएम ने समाधान शिविरों में शिकायतों के समाधान में जिले की बेहतर प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि यदि कोई व्यक्ति जिला स्तर पर सुनवाई न होने की वजह से चंडीगढ़ आता है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता के प्रति जवाबदेही ही असली सेवा है. छोटे-छोटे कामों को समय पर करके ही आमजन की परेशानियां कम की जा सकती हैं. लास्ट में उन्होंने पुलिस थानों के लिए नई व्यवस्था की घोषणा करते हुए बताया कि अब SHO को उनके थाना क्षेत्र के अनुसार नंबर आवंटित किए जाएंगे